-मंगलवार को एयरपोर्ट से संबंधित एक अहम बैठक हुई, जिसमें कई अधिकारी हुए शामिल
-अप्रैल 2025 में यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी उड़ान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 नवंबर को पहला कमर्शियल विमान उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट के रनवे पर कमर्शियल विमानों का ट्रायल नवंबर में तय है। ट्रायल के लिए 30 नवंबर का दिन निर्धारित किया गया है। इंडिगो, अकासा के विमान को रनवे पर उतारा जाएगा। फ्लाइट ट्रायल अप्रूवल 25 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। एयरड्रॉम के लिए दिसंबर में लाइसेंस को आवेदन करेंगे। एयरपोर्ट पर पहले दिन से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट उड़ेंगी।
90 दिन पहले शुरू होगी बुकिंग
इंटरनेशनल के लिए टिकट बुकिंग फ्लाइट शुरू होने से 90 दिन पहले और डोमेस्टिक के लिए छह हफ्ते पहले बुकिंग शुरू हो जाएगी। यानी कि अप्रैल 2025 में यात्रियों के लिए फ्लाइट शुरू होने से पहले दिसंबर अंत तक इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। एयर स्पेस से जुड़े सभी काम पूरे हो गए हैं, इसे लेकर सभी अधिकारियों के बीच सहमति बनी है। इसी वजह से एयरपोर्ट का काम तेजी से प्रगति पर है।
मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने लिखा पत्र
जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) से उड़ान भरने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मंगलवार दोपहर अच्छी खबर आई है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने हमें पत्र लिखा था। जिसमें जेवर एयरपोर्ट के लिए माइल स्टोन (शेड्यूल) तय करने के लिए कहा गया था जिसके लिए मंगलवार को एक बैठक हुई। बैठक में डीजीसीए के अधिकारी, जेवर एयरपोर्ट से जुड़े लोग तथा एयरपोर्ट अर्थारिटी से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कमर्शियल उड़ानों की शुरूआत से पहले आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र एनओसी प्राप्त करने की समय सीमा तय की गई। सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट पर कैटेगरी -1 व कैटेगरी-3 के दोनों इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम स्टॉल कर दिये गए हैं। इसका निरीक्षण डीजीसीए ने कर लिया है। इससे वह संतुष्ट है।
Tags: #noida #airport #jewar #yamuna #authority