– ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर चला रहे थे ठगी का काल सेंटर, पांच लोग दबोचे गए
– सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, कब्जे से लैपटाप, मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद
– बिना आईएसओ सर्टिफिकेट और बिना सेबी में रजिस्ट्रेशन के चल रहा था सेंटर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा के सेक्टर 63 में ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी का काल सेंटर चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कुल 5 लोगों को धर दबोचा गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुरूषोत्तम, अमर, दीपक कुमार, प्रमोद व एकता के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लग्जरी कारें भी बरामद की है। इसके अलावा मौके से लैपटाप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
तेलंगाना व गुजरात से मिली शिकायत
सेक्टर 63 कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि तेलंगाना व गुजरात के दो लोगों को आरोपियों ने दस लाख से अधिक का चूना लगाया था। इसकी शिकायत ईमेल के माध्यम से मिली। जांच करने पर पता चला कि आरोपी खोड़ा के नाम पर एड्रेस पंजीकृण कराकर सेक्टर 63 में संचालित कर रहे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि पूरा खेल ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर चल रहा था जो कि पूरी तरह से फर्जी पाया गया।
ऐसे करते थे ठगी
आरोपियों के पास न तो आईएसओ सर्टिफिकेट और न ही सेबी में रजिस्ट्रेशन था। बिना इसके कोई भी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर नहीं बेच सकता है। आरोपी इसके बावजूद ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने का झांसा देते थे जब कोई व्यक्ति जाल में फंस जाता था तो उसको कहते थे कि पहले एक लाख दो, फिर घाटा होने पर उसको एडवांस ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर का झांसा देते थे और फिर दोबारा एक लाख से लेकर दस लाख तक ठग लेते थे। ठगी करने के बाद उस नंबर को बंद कर देते थे जिससे लोगों को शिकार बनाते थे।
Tags : #Fraud #CallCentre