– आरोपी के कब्जे से 800 ग्राम सोना व 50 हजार रूपये बरामद
– फेज दो कोतवाली क्षेत्र का मामला, जेल भेजे गए आरोपी
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के फेज 2 स्थित गहने के डिजाइन करने वाली कंपनी से 2 किलो सोना चुराने वाले कर्मचारी समेत 3 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 800 ग्राम सोना व सोना बेचकर मिले 50 हजार रूपये बरामद किए गए है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया और चोरी के सोने को दिल्ली में बेचा था।
नौ लोगों की टीम ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि फेज 2 थाने में नौ अगस्त को ग्रेटर नोएडा निवासी प्रदीप दुबे ने फैक्ट्री से सोना लेकर भागने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस के पर्दाफाश के लिए नौ लोगों की टीम बनाई गई। टीम ने दस दिन अंदर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान देवेंद्र मूल निवासी आगरा के रूप में हुई है। वहीं आरोपी के दो साथी विनय मूल निवासी आगरा और हरीश यादव मूल निवासी मेरठ को भी धर दबोचा गया है।
मैसर्स बेरा इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी
प्रदीप दुबे की एनएसईजेड में मैसर्स बेरा इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी है। ये कंपनी सोने के आभूषण डिजाइन का काम करती है। कुछ दिन पहले आरोपी देवेंद्र कुमार कंपनी में काम करने के लिए आया था। वो सोने का चेन डिजाइन करता है। तीन अगस्त को कंपनी से 1950 ग्राम सोना चेन बनाने के लिए लेकर गया। इसके बाद कंपनी के मालिक का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने पांच दिन बाद फेस दो थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया
Tags :#Noida #POLICE