– जिले में लगातार बढ़ रहे हैं साइबर ठगी के मामले 

– नौ माह में 215 मुकदमें, आरोपियों ने की 56 करोड़ की ठगी 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः गौतमबुद्ध नगर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगी करने के लिए आरोपितों के द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिसमें पफंसकर लोग लगातार ठगी का शिकार हो रहे हैं। रिकार्ड के अनुसार जिले में पिछले नौ माह में साइबर ठगी के 215 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में आरोपितों ने लोगों से 67 करोड़ की ठगी की थी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए छह करोड़ 47 लाख फ्रीज कराए और 19 लोगों को जेल भेजा। 

 

ठगी के अपनाते हैं नए-नए तरीके

साइबर ठगी में लगे आरोपित बहुत ही शातिर होते हैं। उनके द्वारा ठगी करने के लिए लगातार नए-नए तरीके अपनाए जाते हैं। शेयर बाजार में निवेश, आनलाइन सामान खरीदने, विभिन्न प्रकार का बिल जमा करने सहित अन्य प्रकार से ठगी की जाती है। पिछले कुछ माह डिजिटल अरेस्ट कर ठकी का मामला भी बढ़ने लगा है। जिसमें लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आ चुका है। खास बात है कि नौ माह में पुलिस ने जितने मुकदमें दर्ज किए हैं उसमें सबसे अधिक 135 मामलों में निवेश के नाम पर ठगी की गई थी। 

 

लोगों को वापस दिलाई गई ठगी की रकम

ठकी की रकम को वापस दिलाने में भी पुलिस को काफी सफलता मिली है। सूचना मिलने के तत्काल बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह करोड़ 47 लाख बैंक में पफ्रीज करा पीड़ितों को वापस भी दिलाए। पैसा वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार जताया। अधिकारियों का कहना है कि जिन मामलों में लोगों ने ठगी के तुरंत बाद सूचना दी उनका पैसा फ्रीज करा वापस कराया जाता है। ठगों से बचने के लिए समय-समय पर अभियान चला लोगों को जागरूक किया जाता है।

 

Tags : #CYBER #FRAUD