– ईशान कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

– डाक्टर केके द्विवेदी ने संविधान के मूल अधिकार अनुभव साझा किया

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: ईशान इन्स्टीट्यूट आफ लॉ में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डाक्टर डी के गर्ग, प्राचार्य डाक्टर एम खैरुवाला, सीईओ तुषार आर्य, अमन आर्या एवं मुख्य अतिथि शाम कुमार (एडीजे) चैयरमेन आफ परमानेंट लोक अदालत व अन्य ने किया। छात्रों को कोर्स व कॉलेज संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई।

 

विद्यार्थी जीवन का बताया मूल्य 

डाक्टर डीके गर्ग ने छात्र छात्राओं को विद्यार्थी के जीवन का मूलमंत्र  समझाया। उन्होंने कहा पठन पाठन के दौरान अतिरिक्त गतिविधियों जैसे मूट कोर्ट, लीगल ऐड कैंप , सेमिनार , डिबेट आदि में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। मेहनत और ईमानदारी से ही सफलता प्राप्त होती है। छात्रों को बताया कि अनुशासित जीवन , नैतिक मूल्य , समय का सदुपयोग ही सफलता के मूलमंत्र हैं।मुख्य अतिथि शाम कुमार ने लोक अदालत की कार्यवाई, निःशुल्क विधिक सहायता के विषय पर अपने अनुभव साझा किए। कहा कोर्ट में मामले अधिक लंबित होने के वजह से लोक अदालत पर अधिक जोर दिया जा रहा है। जिससे न्याय शीघ्र प्रदान किया जा सके। डाक्टर केके द्विवेदी ने छात्रों को संविधान के मूल अधिकार , मौलिक कर्तव्य के विषय में अपना अनुभव साझा किया। छात्र-छात्राओं को भविष्य का जज, अधिवक्ता, प्रोफ़ेसर इत्यादि होने की शुभकामना दी। इस अवसर पर संस्था के सीईओ तुषार आर्या, अमन कुमार आर्या, प्राचार्य डाक्टर एम खेरूवाला, फैकल्टी मेम्बर सहायक प्रोफ़ेसर आंनद शर्मा, अनु, शैफाली जैन, राकेश रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

 

Tags : #Ishan #Education #GreaterNoida