-एयरपोर्ट में आने के कारण पुराना नाला हो गया है बंद

-नए नाले में नहीं जा रहा पानी, ग्रामीण परेशान

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले रन्हेरा गांव के ग्रामीण गांव में पानी भरने से परेशान हैं। गांव की जमीन लेते वक्त प्रशासन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बड़े-बड़े वादे किए थे। वादों पर अधिकारी खरे नहीं उतर रहे हैं। पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह व एडीएम अतुल कुमार ने गांव का दौरा किया है। वार्षा को देखते हुए अभी कुछ दिन ग्रामीणों को बाढ़ से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

 

विकास का किया था वादा 

एयरपोर्ट के लिए जिन गांवों की जमीन गई है उसमें उसमें रन्हेरा प्रमुख गांव है। जमीन अधिग्रहण के वक्त यमुना प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से बड़े-बड़े वादे किए गए थे। वादे पूरे नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि रन्हेरा गांव का पानी नाले से होकर निकल जाता था। गांव का नाला एयरपोर्ट क्षेत्र में आ गया। इस कारण उसे बंद कर दिया गया। जो नया नाला बनाया गया है उसमें पानी जा रहा है। दो दिन से गांव के अधिकतर घरों में पानी घुस गया है। बिजली भी नहीं आ रही है। कुछ ग्रामीण गांव के दूसरे लोगों के घरों में चले गए हैं। 

 

विधायक व अधिकारी ने किया दौरा

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विधायक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया है। गांव में लोगों को बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाई गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गांव की स्थिति पर लगातार नजर बना कर रखें।

 

Tags: #greaternoida #yamunaauthority