-नियम से इतर सेक्‍टर ईटा एक में अनुरक्षण के लिए दी ग्रीन बेल्‍ट 

-लोगों का आरोप ए ब्‍लाक में रहने वाले पूर्व आइएएस अधिकारी के दबाव में बदला गया नियम

 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने पूर्व आइएएस अधिकारी के दबाव में नियम ही बदल दिए। नियम से इतर सेक्‍टर ईटा एक ए ब्‍लाक में ग्रीन बेल्‍ट की लगभग एक एकड जमीन तीन वर्ष तक अनुरक्षण के लिए दे दी। इसका सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष व दूसरे ब्‍लाक के लोगों ने विरोध किया है। मामले की प्राधिकरण के साथ ही शासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी की गई है। 

 

सेक्‍टर में नहीं है नियम 

सेक्‍टर के अंदर ग्रीन बेल्‍ट को अनुरक्षण पर देने का नियम नहीं है। अनुरक्षण पर शहर के गोल चक्‍कर, शहर के मुख्‍य मार्ग के पास स्थित ग्रीन को ही दिया जा सकता है, लेकिन अधिकारी के दबाव में नियम को बदल दिया। उद्यान विभाग ने एक ओर मेहरबानी दिखाई है। कहा है कि ब्रिक वर्क कर 300 मीटर में लोहे की ग्रिल भी लगा सकत हैं। 

 

बनाया जा रहा है गेट

सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष दीपक भाटी का कहना है कि सेक्‍टर में एक ब्‍लाक के कुछ लोग ब्‍लाक के दो मार्ग पर लोहे का गेट लगवा रहे हैं। गेट लगने से यह ब्‍लाक पूरी तरह से अलग हो जाएगा। गेट बंद होने के बाद दूसरे ब्‍लाक के लोग इसमें प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उनका कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा ग्रीन बेल्‍ट में कब्‍जा करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत है।

 

Tags: #greaternoida #authority