– एनजीटी के सख्त कदम को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जारी किया आदेश
– मामले में तीन दिन में सभी वर्क सर्किग प्रभारी से मांगी रिपोर्ट
– इंटर लाकिंग हटाने की रिपोर्ट जिया टैक के साथ देनी होगी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पेड़ों की जड़ तक इंटर लाकिंग लगाने के मामले में एनजीटी के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी सख्त हो गया है। प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आदेश जारी किया है कि पेड़ों के एक मीटर दूर तक इंटर लाकिंग लगेगी। जहां पर भी एक मीटर से कम दूर तक इंटर लाकिंग लगी है उसे तीन दिन में सही कराया जाए। निर्धारित अवधी में कार्य पूरा कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
जियो टैग के साथ देनी होगी रिपोर्ट
आदेश में अधिकारी ने कहा है कि तीन दिन में सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने-अपने एरिए में काम पूरा कराएं। काम कराने की रिपोर्ट जियो टैक के साथ मांगी गई है। आदेश के बाद वर्क सर्किल प्रभारियों ने काम प्रारंभ कर दिया है।
बिना स्पष्टीकरण होगी कार्रवाई
मामले में श्रीलक्ष्मी वीएस ने कड़ा आदेश जारी किया है। कहा है तीन दिन में यदि सभी ने कार्रवाई नहीं कि और बाद में एनजीटी ने विपरीत आदेश पारित किया तो संबंधित के खिलापफ कड़ी कार्रवाई होगी। कार्रवाई बिना स्पष्टीकरण लिए होगी। अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश को लोगों ने सराहा है। शहर में जगह-जगह पेड़ों के एक मीटर तक में इंटर लाकिंग लगी है। देखना तीन दिन के अंदर आदेश का कितना पालन हो पाता है।
Tags : #GNIDA #ACTION