-छोटू फाउंडेशन ने की राष्ट्रीय बेटी दिवस पर नई पहल

-बैंक में आम लोगों से एकत्र किया जाएगा सेनेटरी पैड

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छोटू फाउंडेशन ने पैड बैंक की शुरुआत करते हुए सेक्टर 22 नोएडा में एक कैम्प का आयोजन किया। पैड बैंक पहल का उद्देश्य आम लोगों से सैनेटरी पैड को इकट्ठा कर झुग्गी- झोंपड़ी में रह रही उन महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करते हुए उपलब्ध कराना है जो आर्थिक तंगी के कारण मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए असमर्थ हैं। 

 

यह है उद्देश्य

पैड बैंक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के बीच मासिक धर्म को लेकर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आवश्यक स्वच्छता उत्पाद प्रदान करना है। छोटू फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिक्की जॉनसन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर महिला और लड़की को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का अनुभव हो। हमें पता है कि अधिकतर महिलाएं इस विषय पर बात करने में हिचकिचाती हैं, खुलकर बात नहीं करतीं। यह महिलाओं के स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे समझना और समझाना बहुत आवश्यक है। पैड बैंक के माध्यम से, छोटू फाउंडेशन सेनेटरी पैड का संग्रह करेगा और उन्हें जरूरतमंद क्षेत्रों में वितरित करेगा। यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा बल्कि इससे महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आएगी। पहल के अंतर्गत, छोटू फाउंडेशन ने कई जागरूकता अभियानों की योजना बनाई है। अभियान न केवल महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित करेंगे, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों में भी जागरूकता फैलाएंगे। 

 

Tags: #noida

कैम्प में मुख्य रूप से पुष्पा तंवर, सरिता चौहान, प्रियंका चौहान, योगिता, अफसाना, कौशल्या देवी, बबली त्यागी, अफशीन, कल्पना, नेहा, दिव्या, अनु, पूनम, प्रीति, मनीषा, श्रेयांश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।