-जेवर के गांव गोविंदगढ़ में रहते हैं प्रवीण कुमार
-पेरिस पैरालंपिक में ऊंची कूद में जीता स्वर्ण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः जो वादा किया वह निभाया, जी हां परिवार के लोगों व ग्रामीणों से किए गए वादे को पूरा किया है जेवर के गांव गोविंदगढ़ के रहने वाले प्रवीण कुमार ने। उन्होंने पेरिस पैरालंपिक ऊंची कूद में रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में रवाना होने से पहले प्रवीण ने लोगों से वादा किया था कि वह स्वर्ण पदक जीतेगें। जीत का समाचार मिलने पर परिवार वालों के साथ ही ग्रामीणों में भी खुशी है। सब उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं। टोक्यो पैरालंपिक में भी उन्होंने रजत पदक जीता था।
नहीं मानी हार
प्रवीण कुमार ने ग्रेटर नोएडा के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। उनका एक पैर दूसरे से थोड़ा छोटा था, लेकिन उन्होंने अपने आप को किसी से कमजोर नहीं माना। पढ़ाई के साथ ही खेल में मन लगाया। पहले उन्होंने वालीबाल खेला। जिसमें उन्होंने कई पदक जीते। बाद में ऊंची कूद में खेलना शुरू किया। उनकी जीत का सफर पेरिस पैरालंपिक तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों ने प्रवीण को बधाई दी है।
Tags: #greaternoida #paralympics