– बीटा दो कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
– कुल तीन करोड 45 लाख में हुआ था सौदा, बयाने की रकम हड़पी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से प्लाट बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने 31 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
वर्ष 2022 में हुआ था सौदा
बीटा दो कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में जितेंद्र चैधरी ने कहा है कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार 12 अप्रैल वर्ष 2022 को महिपाल अपने दो साथी सुखपाल और यतेंद्र के साथ उनके पास आए। उन्होंने कहा कि सुखपाल, जितेंद्र का 2010 वर्ग मीटर का एक प्लाट है। यह लोग प्लाट को बेचना चाहते हैं। पीड़ित के अनुसार इनका दोनों पक्षों के बीच प्लाट का सौदा 3 करोड़ 45 लाख रुपए में हुआ। पीड़ित के अनुसार उसने 31 लाख रुपए बयाना के रूप में दिया। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने फर्जी और कूट रचित एग्रीमेंट टू सेल किया तथा उसकी रकम लेने के बावजूद भी प्लाट को उसके नाम ट्रांसफर नहीं करवाया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags: #greaternoida #fraud