-सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों को दबोचा, कब्जे से लैपटाप व अन्य सामान बरामद 

-पकड़े गए आरोपी में महिला भी शामिल, लैपटाप में मिला ठगी का डाटा 

 

द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा की सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने फर्जी काल सेंटर का पर्दाफाश किया है। आरोपी विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने कुल 9 लोगों को धर दबोचा है। आरोपी फर्जी वर्क वीजा दिलाने के नाम पर भी ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी लंबे समय से नोएडा में ठगी का धंधा संचालित कर रहे थे। 

 

लैपटाप में मिला डाटा 

फर्जी काल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग के 9 लोगों के लैपटाप से पुलिस को ऐसा डाटा मिला है जिससे पता चला है कि आरोपी  दुबई, सर्बिया व कनाडा में नौकरी दिलाने का दावा करता था। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से व्यापक स्तर पर ठगी करता था। इसमें छह महिला समेत कुल नौ लोग शामिल है। सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। 

 

इनकी हुई गिरफ्तारी

पंकज, सोनु कुमार, राहुल सरोज, मनप्रीत कौर, प्रशंसा कुलश्रेष्ठ, दिपाली, महिमा अग्रवाल, ममता यादव, तनिष्का शर्मा।

 

किराए पर लिया था स्पेस

नोएडा के सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र में जिस जगह पर यह फर्जी काल सेंटर चलाया जा रहा था उस जगह को किराए पर लिया गया था। किराए पर लिए गए जगह के बदले आरोपी हर महीने एक लाख रूपये का भुगतान मालिक को करते थे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी कितने बड़े स्तर पर ठगी कर रहे थे।

 

 

 

Tags: #noida #fraud