– डीसीपी को सौंपा पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूऐज ने डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी से मुलाकात की। सदस्यों ने उन्हें चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांग की कि वाहन में काली फिल्म लगा लाठी डंडे लेकर चलने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।  इससे जिले की कानून व्यवस्था में और सुधार होगा। फैडरेशन के सदस्यों ने डीसीपी के साथ शहर की विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मांग की कि किरायदारों का सत्यापन कराया जाए। जिसका प्रमुख कारण है कि पूर्व में देखने में आया है कि किराएदार घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। 

साथ ही मांग की कि सभी गोलचक्कर पर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। शहर की निगरानी आसान हो सकेगी और घटनाओं के खुलासे में मदद मिलेगी। मांग की आरडब्ल्यूए और पुलिस के मध्य बैठक की जाए। पुलिस उपायुक्त ने जल्द एक रोस्टर बनाकर बैठक करने का आश्वासन दिया है और अन्य मुद्दों पर सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ आर डब्ल्यूऐज के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक कुमार भाटी, अमित प्रभात नागर, रमाकांत दीक्षित और प्रशांत राठी उपस्थित थे।

 

Tags : #Federation #DCPCentral