-आरसी का बकाया 14 करोड़ रुपया न देने पर हुई कार्रवाई
-दस से अधिक बिल्डरों को जारी किया गया नोटिस
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला प्रशासन ने फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई की है। आरसी का बकाया लगभग 14 करोड़ रुपया न देने पर दादरी तहसील की टीम ने बिल्डर के प्रोजेक्ट आफिस को सील कर दिया। साथ ही अधिकारियों ने आरसी का बकाया न देने वाले दस से अधिक अन्य बिल्डरों को भी नोटिस जारी किया है। जल्द ही उन बिल्डरों का कार्यालय भी सील किया जा सकता है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मचा है।
नोटिस के बाद भी बिल्डर जमा नहीं कर रहा था पैसा
एसडीएम दादरी अनुज नेहरा ने बताया कि फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर पर आरसी का लगभग 14 करोड़ 64 लाख रुपये बकाया था। पैसा जमा करने के लिए बिल्डर को पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका था। बावजूद बिल्डर प्रबंधन के द्वारा पैसा जमा नहीं किया जा रहा था। मंगलवार को टीम बिल्डर के कार्यालय पर पहुंची थी। टीम ने मौके पर ही बिल्डर का प्रोजेक्ट आफिस सील कर दिया।
अन्य बिल्डरों पर भी जल्द होगी कार्रवाई
बिल्डरों के द्वारा आरसी का पैसा जमा करने में लापरवाही दिखाई जाती है। पैसा वापस न मिलने पर काफी फ्लैट खरीदार न्यायालय का रुख कर देते हैं। कई मामलों में न्यायालय के द्वारा भी आदेश जारी किए गए हैं कि आरसी का पैसा वसूल फ्लैट खरीदारों को दिया जाए। न्यायालय के आदेशों व बिल्डरों पर बकाए की लंबी होती सूची को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दस से अधिक बिल्डरों पर आरसी का करोड़ों रुपया बकाय है। सभी बिल्डरों को नोटिस जारी किया जा चुका है। पैसा न जमा करने पर उन बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Tags: #greaternoida #dmoffice