-कोर्ट के आदेश पर नोएडा की सेक्टर 142 कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
-महिला का आरोप, वर्ष 2015 में फ्लैट बुक कराने के बाद भी नहीं मिला कब्जा
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 142 कोतवाली में बिल्डर निदेशक समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बिल्डर ने करीब नौ साल तक उसको झूठ के साए में रखा। उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।
वर्ष 2015 में बुक कराया था फ्लैट
गाजियाबाद की रहने वाली महिला दिव्यानी ने बताया कि वर्ष 2015 में सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्डर फ्लैट बुक कराया था। कुछ समय में कब्जा देने की बात उस दौरान कही गई थी, लेकिन आज तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला। इस वजह से उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। फ्लैट का कुल सौदा 24 लाख में हुआ था, जिसमें से 20 लाख का भुगतान वह बिल्डर को कर चुकी है। इसके बावजूद न तो फ्लैट मिला और न ही चुकाई हुई रकम वापस मिली।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
मामले में बिल्डर निदेशक शक्ति नाथ, देवेंद्र मोहन सक्सेना, मीना नाथ, विक्रम नाथ, मुकेश मोहन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश प्रभारकरन मेनन, मयूर डोगरा, आशीष ठक्कर, हिमांशी खन्ना व बर्थला खन्ना।
Tags: #noida #fraud #police