– दो दिन पहले साफ कराया गया था वाटर टैंक, लोगों को आशंका केमिकल की पूरी तरह से नहीं हुई सफाई
– सोशल मीडिया पर छाया सोसायटी का मामला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग नई-नई समस्या से परेशान रहते है। अब एक ऐसा ही ताजा मामला प्रकाश में आया है। दूषित पानी के चलते सुपरटेक ईकोविलेज 2 सोसायटी में 50 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना है। यह लोग चार अलग-अलग टावरों में रहते है। जो लोग बीमार हुए है उसमें बच्चों की संख्या ज्यादा है।
इस वजह से हुए बीमार
जानकारों ने बताया कि दो दिन पहले सोसायटी का वाटर टैंक साफ कराया गया था। लोगों को शक है कि पानी की खराब क्वालिटी के चलते लोग संक्रमण से बीमार हुए है। पानी की टेस्टिंग व घरों के टीडीएस की जांच कराने की मांग लोगों ने की है। लोगों को शक है कि जब वाटर टैंक साफ किया गया तो केमिकल को ठीक से धोना कर्मचारी भूल गए। इस वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। क्लीनिंग के बाद यदि सही तरीके से फ्लशिंग की गई होती तो लोग बीमार न पड़ते।
जांच कराने को दौड़ रहे लोग
अलग-अलग घरों में रहने वाले लोग बच्चों के बीमार होने के चलते जांच कराने को दौड़ रहे है। इस प्रकरण से सोसायटी में रहने वाले लोगों में प्रबंधन के प्रति भारी नाराजगी है।
Tags : #GrenoWest #Ecovillage