– हेलमेट मैन राघवेंद्र ने रक्षाबंधन पर की नई पहल
– पेड़ को राखी बांधने वाली बहनों को उपहार के रूप में मिलेगा हेलमेट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः पेड़ प्रक्रति के संरक्षक हैं। प्रक्रति के साथ बहनों को जोड़ने के लिए हेलमेट मैन राघवेंद्र ने नई पहल की है। पेड़ों पर हेलमेट टांग कर बहनों से यह अपील की जा रही है कि वह पेड़ को राखी बांध प्रक्रति से जुड़े। जिसकी एवज में बहनों को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा। राघवेंद्र की यह पहल लोगों को काफी पसंद आ रही है। पहल के माध्यम से प्रक्रति से जुड़ भाई को हेलमेट की सुरक्षा देने के लिए काफी बहनों नेे उनसे संपर्क किया है।
जागरूकता के लिए शुरू किया अभियान
राघवेंद्र ने बताया कि लोगों का प्रक्रति के प्रति जुड़ाव बहुत जरूरी है। काफी बहनों के भाई नहीं होते हैं ऐसे में वह पेड़ों को राखी बांधती हैं। इसे देखते हुए नई पहल की गई है। देखने में आता है कि बहुत से बहनों के भाई मोटर साइकिल चलाने के दौरान हेलमेट नहीं लगाते हैं। कई बार दुर्घटना में उन्हें जान गवानी पड़ती है। अभियान के माध्यम से पेड़ को राखी बांधने वाली बहनों को हेलमेट दिया जाएगा। इस हेलमेट को बहनें अपने भाईयों को राखी पर उपहार देकर वाहन चलाने के दौरान लगाने का वादा लेंगी। इससे जहां एक तरफ उनके भाई का जीवन सुरक्षित होगा वहीं दूसरी तरफ प्रक्रति के प्रति बहनों का जुड़ाव बढ़ेगा।
अब तक बांट चुके हैं 62 हजार हेलमेट
वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगा लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने का राघवेंद्र का अभियान पिछले दस वर्ष से चल रहा है। अभियान पूरे देश में चला रहे हैं, वह हेलमेट मैन के नाम से पहचान बना चुके हैं। अभियान के दौरान दस वर्ष में लगभग 62 हजार हेलमेट बांट चुके हैं।
अमेरिका से बहन ने भेजी सौ हेलमेट की मदद
अभियान की बदौलत इंटरनेट पर राघवेंद्र पूरे विश्व में पहचान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब से जाकर अमेरिका में बसने वाली रशपाल सियान के भाई प्रदीप रतन की दिल्ली में एक हादसे में मौत हो गई थी। मौत सिर में हेड इंजरी से हुई थी, दो पहिया वाहन चलाने के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। अभियान से जुड़कर रशपाल ने सौ हेलमेट खरीद बांटने के लिए आर्थिक मदद दी है। साथ ही राखी भी भेजी है।
Tags : #Helmet #Men #Safety