-रा़त में जीबीयू में करेंगे विश्राम
-बुधवार को सेमीकाॅन इंडिया-2024 में लेंगे हिस्सा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः एयरपोर्ट की तैयारी देखने के बाद बारिश के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कदम नहीं रूके। बारिश के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से निकलकर एक्सपो मार्ट पहुंचा। यहां तैयारियों का जायजा लिया और सीएम संतुष्ट दिखे। उसके बाद योगी जीबीयू के लिए शाम छह बजे रवाना हो गए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और दौरा किया। अधिकारियों ने एयरपोर्ट निर्माण की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की। दौरे के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सांसद डाक्टर महेश शर्मा सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में होने वाले सेमीकाॅन इंडिया 2024 कार्यक्रम में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होंगे।
आएंगे प्रधानमंत्री
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक सेमीकाॅन इंडिया-2024 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूरे विश्व से उद्यमी हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजनेता भी शामिल होंगे। 11 सितंबर को कार्यक्रम का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम का उदघाटन करने के लिए नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को एक्सपो मार्ट आएंगे। उनके आने की तैयारियों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर एक्सपो मार्ट में ही लैंड करेगा। एक्सपो मार्ट में बनाए गए हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे और वहां पर आए लोगों को संबोधित भी करेंगे।
अधिकारियों के साथ करेंगे वार्ता
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री जीबीयू में आएंगे। जहां पर वह जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर वार्ता करेंग। साथ ही तीनों प्राधिकरण, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास व सुरक्षा पर चर्चा करेंगे।
Tags: #greaternoida #jewarairport #cmyogi #semicon2024