-महागुण माडर्न सोसायटी सेक्टर 78 के लोगों ने किया प्रदर्शन

-सोसायटी के लोगों ने 2500 टीडीएस का पानी पिलाने का आरोप

 

द न्यूज गली, नोएडाः महागुण माडर्न सोसायटी नोएडा सेक्टर 78 के लोगों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व की भांति अपनी मांगों को लेकर सोसायटी के लोगों ने रविवार को भी प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर सोसायटी के एओए पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी इसी प्रकार से समय-समय पर प्रदर्शन करते रहेंगे।

 

छह साल से नहीं हुआ चुनाव 

सोसायटी निवासी नीरज व सुनील कुमार का कहना है कि पिछले छह साल से एओए का चुनाव नहीं हुआ है। कुछ लोग बिना चुनाव कराए ही पैसों की लूट कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोसायटी के हर फ्लैट से हर माह मेटेनेंस के नाम पर लाखों की वसूली होती है। इस पैसे का बंटरबाट किया जा रहा है। उनका कहना है कि इन लोगों ने मेटेनेंस के नाम पर आठ से दस करोड़ खर्च करने का दावा किया। लेकिन सोसायटी दिन प्रतिदिन जर्जर होती जा रही है। बालकनी के प्लास्टर गिर रहे हैं। दीवारों में सीलन आ रही है। 

 

2500 टीडीएस का पिला रहे पानी 

सेसायटी के लोगों का कहना है कि यहां के लोग पिछले लंबे समय से स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को 2500 से 3000 हजार टीडीएस का पानी पिलाया जा रहा है। इस कारण लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों के बाल झड़ रहे हैं। बहुल से परिवार बाहर से पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। इसके लिए लोगों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दोषी बताया है।

 

Tags: #noida #mahagunsociety