-शिकायत के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकमदा

-पुलिस ने तीन लोगों को किया को गिरफ्तार

 

द न्यूज गली, नोएडाः ठगों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठग लिए। महिला द्वारा की गई शिकाय पर थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी थी। लगभग तीन माह बाद पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के रहने वाले नितेश, गूगन व संजय के रूप में हुई है।

 

ऐसे ठगे थे पैसे 

ठगों ने महिला को फोन कर बताया कि वह लोग फेडेक्स कोरियर सर्विस से बोल रहे हैं। महिला को बताया कि उनकी आइडी से मुंबई से थाईलैंड भेजा जा रहा पार्सल मिला है। पार्सल में अवैध पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड व 140 ग्राम नशे का सामान है। महिला को डराया कि मामले में आप पर मनी लांड्रिग का केस दर्ज हो सकता है। डरा कर महिला से 45 लाख ठग लिए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि जयपुर व अलवर के रहने वाले साहिल व मोहित हमसे बैंक खाते लेते थे। इस काम के लिए पैसा देते थे। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मुकदमें साहिल व मोहित का नाम भी शामिल किया है।

 

Tags: #noida #cybercrime