– रोहतक में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन
– क्वार्टर फाइनल में पंजाब की नताशा कौर को 9 -2 से हराया
द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा: महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित अंडर 23 नेशनल प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर के मुतेना गांव की अंजू कुमारी ने कांस्य पदक जीता। पूर्व में विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने जीत दर्ज की है। खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी।
कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 16 व 18 अगस्त को हुआ। जिसमें गौतमबुद्ध नगर जिले के गांव मुतेना की पहलवान अंजू कुमारी ने कांस्य पदक जीता। अंजू कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में पंजाब की नताशा कौर को 9 -2 से हराया। सेमीफाइनल में हरियाणा की पहलवान प्रिया से 8-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में गुजरात की पहलवान सिमरन 10 – 6 से हराकर का कांस्य पदक जीता। इससे पहले भी अंजू कुमारी ने कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय, द्रोणाचार्य अवार्ड महासिंह राव, चतर सिंह, रवि गुर्जर, सत्तन यादव, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, अमित भाटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, चमन कसाना आदि लोग ने अंजू कुमारी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags : #Sports #Rohtak