द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में ईशान इन्स्टीट्यूट आफ फार्मेसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज के चेयरमैन डाक्टर डीके गर्ग ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट मेडिकल के क्षेत्र में रीढ की हड्डी होते है। उनके कठिन प्रयास और मेहनत से ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। आज के आधुनिक जीवन में फार्मासिस्ट की प्रमुख भूमिका है। बडी-बडी फार्मा कम्पनीयों, चिकित्सालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में अनेके प्रकार के रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे है। अमन आर्य ने कहा कि मेहनत और लगन से पढाई करें और संस्थान तथा अपने व्यक्तित्व को ऊचां करें। साथ ही छात्रों से आग्रह किया कि आज के बदलते दौर में टैक्नालाजी और रिसर्च पर भी विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र अमन व छात्रा मुस्कान ने प्रथम तथा संध्या व अर्पिता द्वितीय तथा फिजा और मेहरूनिशा तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वीज कम्पटीशन प्रतियोगिता में हार्दिक व सतवीर प्रथम स्थान तथा अमन व विवेक द्वितीय एवं रूपाली व मेघा तृतीय स्थान पर रहे।स्पीच प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान प्रथम व अमन द्वितीय स्थान पर रहीं।
Tags: #greaternoida #education