– जीरो प्वाइंट से 27 किलोमीटर पर फलैंदा कट के समीप तेज स्पीड में रोडवेज व निजी बस की टक्कर हो गई
– गनीमत रही कि बस एक्सप्रेस वे से नीचे नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो प्वाइंट से 27 किलोमीटर पर फलैंदा कट के समीप तेज स्पीड में रोडवेज व निजी बस की टक्कर हो गई। रोडवेज बस निजी बस के पीछे जा घुसी। हादसे में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों की पहचान सुमित, अल्ताफ, निरंजन समेत, विनोद समेत अन्य के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस नोएडा से आगरा की तरफ वाली लेन पर थी। उसके आगे ताज की निजी बस चल रही थी। तेज स्पीड में रोडवेज का नियंत्रण बिगड़ा और बस ने निजी बस में टक्कर मार दी। निजी बस में पीछे से टक्कर लगने पर उसका भी नियंत्रण बिगड़ गया। गनीमत रही कि बस एक्सप्रेस वे से नीचे नहीं गिरी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घायलों में 3 की हालत गंभीर
जांच में पता चला है कि घायल यात्रियों में 3 की हालत गंभीर है, उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ यात्री बस में फंस गए थे उनको अस्पताल ले जाने में एक्सप्रेस वे कर्मियों व पुलिस ने मदद की।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
https://x.com/The_News_Gali/status/1820733049257996650
Tags : #NoidaPolice #YamunaExpressway