-भूखंड पर 25000 लोगों के लिए बनेंगे फ्लैट
-यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में रहने का सपना होगा पूरा
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फ्लैट खरीदने का हजारों लोगों का सपना जल्द पूरा होगा। यमुना प्राधिकरण ने लोगों के सपने को पूरा करने के लिए क्षेत्र में 19 बिल्डर परियोजना लाने की योजना तैयार की है । जिस पर काम शुरू हो गया है। जल्द ही प्राधिकरण योजना लॉन्च करेगा । परियोजनाओं में लगभग 25000 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा । प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि फ्लैट का निर्माण अगले कुछ वर्ष में पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण इससे पहले 2011 में बिल्डर ग्रुप हाउसिंग भूखंड की योजना लाया था।
सेक्टर-18 22डी में है योजना
योजना में ढ़ाई एक लेकर 12 एकड़ तक के भूखंड है। प्राधिकर ने भूखंड का रिजर्व प्राइस 32375 रूपए वर्गमीटर निर्धारित किया है। यह दाम नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से काफी कम है
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह का कहना है कि बिल्डर ग्रुप हाउसिंग के लिए छोटे भूखंड की योजना ला रहा है। 19 भूखंड का आवंटन होने से करीब 25 हजार लोगों के फ्लैट का सपना पूरा होगा।
Tags : #YamunaAuthority #Flats