-नोएडा के सेक्टर 61 में पीजी में रहती है पीड़िता, आए दिन धमकी देता था आरोपी
-पूर्व में पीड़िता की आरोपी से थी दोस्ती, गलत हरकतों का पता चलने पर युवती ने संबंध कर दिए थे खत्म
द न्यूज गली, नोएडा: सिरफिरे की हरकत से परेशान पीजी में रहने वाली युवती को नोएडा पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी निमिष द्विवेदी को ऐसा सबक सिखाया कि वह अब दोबारा किसी युवती को परेशान नहीं करेगा। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा हैं, उसको जेल भेज दिया गया है।
पीजी पहुंचकर किया हंगामा
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसको पूर्व में वाराणसी के रहने वाले निमिष द्विवेदी से दोस्ती थी। युवक पहले से शादीशुदा है। आरोप है कि युवक के गलत हरकतों का पता चलने पर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। यह बात आरोपी को नागवार गुजरी। उसने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। कभी हाथ की नस काटने की धमकी देता तो कभी रात के समय उसको फोन कर धमकी दी।
नंबर ब्लाक करने के बाद भी नहीं माना
आरोपी से तंग आकर पीड़िता ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। इसके बावजूद आरोपी नहीं माना और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़िता को दोबारा धमकी देने लगा। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि आरोपी जब पीड़िता के पीजी पर पहुंचा तो वहां उसने अन्य लडृकियों को भी धमकाया। पीजी में रहने वाली अन्य लड़किया भी आरोपी की हरकत से परेशान हुई। आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने पुलिस के साथ भी अभद्रता की। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Tags: #greaternoida #eveteasing