-नोएडा के सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र का मामला, रास्ते में बाइक लगाकर खड़े थे आरोपी
-सिपाही की तहरीर पर चारों युवकों के खिलाफ केस भी हुआ दर्ज
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र में चार रंगबाज नवयुकों को पुलिसकर्मी से अभद्रता करना भारी पड़ गया। चारों को हवालात की हवा खानी पड़ गई है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने दावा किया है जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कोई भी सांसद का ड्राइवर नहीं है। आरोपी में सांसद का ड्राइवर शामिल होने की सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी, जिसको पुलिस ने नकारा है।
मोटरसाइकिल हटाने पर हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि पीआरवी पर तैनात सिपाही ड्यूटी के दौरान गिझौड़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में चार युवक शिवकुमार यादव, दीपक यादव, शिवम यादव व अनूप यादव खड़े थे। युवकों की बाइक सड़क पर खड़ी थी। पीआरवी पर तैनात सिपाही ने रास्ते से वाहन हटाने के लिए कहा गया तो आरोपी युवक मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज किया गया केस
मामले में सिपाही की तहरीर पर चारों आरोपी युवकों के खिलाफ सेक्टर 24 कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के तहत केस भी दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।
Tags: #noida #police