-अभिभावक ने स्कूल परिसर में उगी झाड़ियों का वीड़ियो किया जारी

-स्कूल पर लगाया बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः बीटा एक सेक्टर में स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में उगी झाड़ियों का वीड़ियों एक अभिभावक ने सोशल मीड़िया पर जारी किया है। अभिभावक का कहना है जिस बिल्डिंग में छोटे बच्चों की क्लास चलती है उसके बगल में खाली पड़ी जमीन पर काफी झाड़ियां उगी हुई हैं। घनी झाड़ियों में बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ ही जहरीले जीव भी पनप रहे हैं। इस कारण बच्चों को मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया होने का खतरा है।

 

स्कूल ने जारी किया यह आदेश 

अभिभावकों का कहना है कि बारिश के मौसम में डेंगू व मलेरिया हो रहा है। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया है कि सभी छा़त्र पूरे बांह की शर्ट पहनकर आएं। ताकि मच्छरों के काटने का खतरा न रहे। लेकिन स्कूल परिसर में उगी झाड़ियों को कटवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

Tags: #greaternoida #education