-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस पर किया प्रदर्शन

-कार्यकर्ताओं ने एक्स अकाउंट हैक करने को बताया साजिश

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक वीडियो पर गौतमबुद्ध नगर डीएम के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर टिप्पणी एक साजिश के तहत की गई है। कार्यकर्ताओं ने विरोध में जमकर नारेबाजी की। एडीएम अतुल कुमार के साथ कार्यकर्ताओं की वार्ता हुई। कार्यकर्ताओं ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सवाल में है दम

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान कांग्रेस के जिला चैयरमैन गौतम अवाना के नेतृत्व में एकजुट होकर जिला प्रदर्शन किया। नेताओं का कहना है कि जब मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ा तो ट्वीट हटाने के साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक FIR कराकर यह कहकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि उनका आधिकारिक ट्वीटर खाता हैक हो गया था। प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक सुर में यह सवाल उठाया कि यदि डीएम का सोशल मीडिया खाता हैक हो गया था तो कैसे वह आपत्तिजनक ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया गया। यह तथ्य जो बताया गया है यह सन्देहप्रद है। एडीएम से वार्ता के दौरान गौतम अवाना, निशा शर्मा, दुष्यन्त नागर समेत मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी व शीघ्र विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला अधिकारी से वार्ता की माँग रखी। जिसे अपर जिला अधिकारी ने स्वीकार कर शीघ्र वार्ता कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में रिज़वान चौधरी,सतीश शर्मा, धर्मसिंह बाल्मीकि, दुष्यंत नागर, निशा शर्मा, नीरज लोहिया एडवोकेट, कल्पना सिंह, कपिल भाटी एडवोकेट, गौतम सिंह, देवेश चौधरी, गौरव लोहिया, नीतीश चौधरी, सतपाल फौजी, अरविन्द रेक्सवाल, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, मुकेश शर्मा, बिन्नू नेता जी, सचिन भाटी, केके भाटी एडवोकेट, मोहित भाटी एडवोकेटराजू सिंह, विवेक अवाना, कपिल, प्रथम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Tags: #greaternoida #congress #protest