– इको विलेज एक सोसाइटी में एक दिन पूर्व मेंटेनेंस स्टाफ व रेजिडेंट के बीच हुआ था विवाद

– विवाद के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने रखा अपना पक्ष

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : इको विलेज एक सोसाइटी में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान मेंटेनेंस स्टाफ व रेजिडेंट के बीच विवाद हुआ था। मामले में मेंटेनेंस स्टाफ ने अपना पक्ष रखा है उनका दावा है कि 4 अगस्त को सुबह 11:30 बजे कुछ अनधिकृत ब्रोकरों ने कुछ रेजिडेंट के साथ मिलकर गेट नंबर एक पर विरोध प्रदर्शन किया। जब हमने उनकी बातों का जवाब देना चाहा तो उन्होंने हमसे बीच में ही माइक छीन लिया। आरोप है हमारे साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी करने लगे। अंशुल को एक रेज़िडेंट ने थप्पड़ मारा, उसके बाद लोग भी टूट पड़े थे।

हमने बड़ी मुश्किल से लोगों को अलग किया और स्टाफ को बचा कर बाहर लाये। उसके बाद वह जोर-जोर से शोर मचाने लगे और ऐसी चीजों की मांग करने लगे जो पूरी नहीं हो सकतीं।  जैसे कि हमें मुफ्त में पार्किंग दी जाए। अन्यथा वह हर रविवार को यहां इस तरह से धरना-प्रदर्शन करेंगे और हमें यहां से बाहर निकाल कर ही छोड़ेंगे। उन्होंने हमें मारपीट करने की धमकी भी दी। आरोप है कि ग्रुपों में भी हमें मारने-पीटने की धमकियां दे रहे हैं और मैसेज डाल रहे हैं कि वे फैसिलिटी के साथ दो-दो हाथ करेंगे। कुछ लोगों की वजह से इस सोसाइटी में रहने वाले 5000 लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने फैसिलिटी ऑफिस को बंद करने की धमकी दी और गेटों को बंद करने की धमकी दी।