-स्‍कूल प्रबंधन ने पहली की वर्ष में प्राप्‍त किया स्‍वर्ण

-क्‍यूएस-1 गेज के द्वारा दिया गया स्‍वर्ण पदक 

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: छात्रों को विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं के साथ गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देने पर स्‍पर्श ग्‍लोबल स्‍कूल ने स्‍वर्ण प्रमाण पत्र प्राप्‍त किया है। स्‍कूल को यह प्रमाण पत्र शिक्षा की विभिन्‍न कसौटी पर परखने के बाद दिया गया। खास बात है कि स्‍कूल प्रबंधन ने अपने पहली की वर्ष में स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीता है। क्‍यूएस-1 गेज के सीईओ रविन नय्यर ने स्‍पर्श ग्‍लोबल स्‍कूल के सीईओ डाक्‍टर अमित सक्‍सेना व प्रधानाचार्या डाक्‍टर मोनिका रंधावा को स्‍कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में स्‍वर्ण पुरस्‍कार दिया। स्‍कूल प्रबंधन ने बताया कि क्‍यूएस-1 गेज द्वारा प्रकाशित यह वार्षिक प्रकाशन है जो स्‍कूल व यूनिवर्सिटी को रैंकिंग प्रदान करता है। इसके माध्‍यम से शैक्षिक संस्‍थानों की गुणवत्‍ता, प्रमाणिकता व विश्‍वसनीयता को सुनिश्चित किया जाता है। इसका सीधा लाभ छात्रों को मिलता है। इस अवसर पर रविन नय्यर ने कहा कि क्‍यूएस-1 गेज पुरस्‍कार यह प्रमाणित करता है कि शिक्षा के मामले में स्‍कूल की गुणवत्‍ता अच्‍छी है। अमित सक्‍सेना ने कहा कि स्‍पर्श ग्‍लोबल स्‍कूल छात्रों को उच्‍च गुणवत्‍ता की शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Tags: #greaternoida #education