– दूधेश्वरनाथ मंदिर पर आती है कांवड़ियों की भीड़, पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी
– बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के लिए रास्ता किया गया बंद
द न्यूज गली, गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए शिवरात्रि से पहले मंगलवार से जीटी रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। भारी वाहनों को डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के रास्ते सिकंद्राबाद की तरफ भेजा जा रहा है। यातायात पुलिस ने बुधवार रात इस संबंध में नया डायवर्जन प्लान जारी किया है। इससे कांवड़ियों को सहूलियत होगी।
दूधेश्वरनाथ मंदिर पर आती है कांवड़ियों की भीड़
शिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर पर कांवड़ियों की भीड़ आने की वजह से चैधरी मोड़, हापुड़ तिराहे और हापुड़ तिराहे से घंटाघर की तरफ वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। कोई यातायात व्यवस्था संबंधित समस्या न हो, इस वजह से ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर भी बंद रहेगा। लाल कुआं से सीमापुरी बॉर्डर के बीच टेंपो का संचालन बंद कर दिया गया है।
बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के लिए रास्ता किया गया बंद
पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 से लाल कुआं पर बुलंदशहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के लिए रास्ता बंद कर दिया। हल्के वाहनों का प्रवेश जारी है।
पार्किंग की रहेगी व्यवस्था
जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हापुड़ रोड की तरफ से आने वाले वाहन सेठ मुकंदलाल स्कूल में खड़ा कर मंदिर तक श्रद्धालु पैदल आएंगे। स्कूल से आगे वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा जीटी रोडपर घंटाघर की तरफ से आने वाले श्रद्धालु घंटाघर रामलीला मैदान में वाहन खड़ा करेंगे। विजय नगर की तरफ से आने वाले वाहन चालक चांदमारी में मिलिट्री मैदान में वाहनों की पार्किंग करेंगे।
—
क्या बोले एडीसीपी ट्रैफिक
मंदिर पर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड आने की संभावना है। उसको देखते हुए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। मेरी सभी से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग करें।
पीयूष सिंह, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक
—-
Tags : #SHIVRATRI #TRAFFIC