– निरीक्षण के दौरान दोपहर 1:13 पर स्कूल बंद पाया गया
– रजिस्टर में शिक्षकों ने स्कूल से जाने का समय 2:00 बजे का अंकित कर रखा था
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर बीएसए ने बृहस्पतिवार को सरकारी स्कूल के मामलों में प्रधानाध्यापक सहित 4 शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान दोपहर 1:13 पर स्कूल बंद पाया गया। समय से पहले स्कूल बंद मिलने पर बीएसए राहुल पंवार ने यह कार्रवाई की है।
शिक्षकों में हड़कंप
बीसीए की इस कार्रवाई के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि यदि समय से पहले स्कूल बंद मिलेगा तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए राहुल पंवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान समय से पहले स्कूल बंद मिले। इस वजह से शिक्षकों से अभिलेख एवं स्कूल बंद होने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया। जिसका शिक्षकों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। स्कूल संचालक सही से न करने के कारण कार्रवाई की गई है।
अभिलेखों में मिली गड़बड़ी
अभिलेखों में भी गड़बड़ी मिली है। कागजी जांच में पता चला कि शिक्षकों ने स्कूल से जाने का समय 2:00 बजे का अंकित कर रखा था जबकि 1:00 बजे ही स्कूल बंद मिले हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करने वाले शिक्षक कागजों में स्कूल समय में हेरा फेरी कर रहे हैं। बीसीए की इस कार्रवाई के बाद से शिक्षकों में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। शिक्षक आपस में एक दूसरे से बातचीत कर यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई तो नहीं हो रही है।
जारी रहेगा अभियान
शिक्षकों की ओर से बरते जाने वाली लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए बीएसए ने औचक निरीक्षण का अभियान चलाया हुआ है।
Tags : #BSAGBN #Onlineattendance