– आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले 2 मोबाइल बरामद
– नोएडा के रहने वाले पीड़ित ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने स्टाॅक ट्रेडिंग के नाम पर 85 लाख की ठगी करने वाले दो अपराधियों को धर दबोचा है। आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल 2 मोबाइल बरामद किए गए है। आरोपी ने नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले पीड़ित को ठगी का शिकार बनाया था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सुधीर कुमार, लक्ष्य मेहरा। दोनों गाजियाबाद के विजय नगर स्थित शनि मंदिर स्टेशन रोड के रहने वाले है।
ऐसे करते थे अपराध
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनके मित्र रितिक निवासी विजय नगर ने उनको बताया था कि उसके पास पैसा कमाने की कुछ स्कीम है। जिसमें चाइना के यूजर को कुछ बैंक खाते देने होते है। वह गेमिंग व फर्जी इन्वेस्टमेन्ट के पैसो को उन खातों में प्राप्त करके एक बैंक खाते के 40,000 रूपये कमीशन देते है तथा काम होने के बाद बैंक खाते बन्द कर दिये जाते है। इसी काम के लिए आरोपियों को रितिक द्वारा उदयपुर भी बुलाया गया था जहां अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्य को अन्जाम दिया गया। इस काम के लिए सुधीर के बैंक एकाउन्ट का प्रयोग भी किया गया तथा लक्ष्य मेहरा के मोबाइल फोन के इन्टरनेट का प्रयोग भी किया गया था। इस काम के कमीशन के इनको 40-40 हजार रूपये मिलते थे।
Tags : #Cyber #Crime #Fraud