-यदि एक्सप्रेस वे पर कर रहे है सफर, तो बीच सड़क पर न रोके गाड़ी 

-कैंटर में लदी हुई थी पेपर शीट, फेज एक कोतवाली में दर्ज हुआ केस 

 

द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर डीएनडी लूप के समीप सड़क पर कैंटर खड़ा करके चालक का गायब होना मालिक को भारी पड़ गया है। बीच सड़क पर कैंटर खड़ा होने की वजह से बीती रात आठ बजे पीक आॅवर्स में जाम लगा। अब ट्रैफिक पुलिस ने कैंटर के खिलाफ फेज एक कोतवाली में केस दर्ज कराया है। 

 

दिल्ली नंबर का है कैंटर

टीएसआई नरेश पाल ने केस दर्ज कराकर कहा है कि बीती रात बुधवार को आठ बजे डीएनडी लूप पर वाहन चालक कैंटर को सड़क पर खड़ा करके गायब हो गया। इस वजह से जाम की स्थिति बन गई। कैंटर को सीज किया गया और उसको हाईड्रा से ले जाकर सेक्टर 62 में खड़ा करवाया गया है।

 

एक पर कार्रवाई, कईयों को सबक

कैंटर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने संदेश दिया है कि यदि भविष्य में किसी भी वाहन चालक की वजह से एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags: #noida #traffic