-छात्रों को रक्षाबंधन त्यौहार के बारे में दी गई जानकारी

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट एकेडमी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को मनाने का उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति जाग्रत करना है। यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। भाई को अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी व उसकी रक्षा करने को प्रेरित करता है।

स्कूल की छोटी छोटी बच्चियों ने डायरेक्टर संदीप भाटी को भी तिलक लगाकर राखी बांधी। संदीप ने सभी बच्चियों को चॉकलेट व पढ़ाई के लिए सामग्री दी। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चियों की सुरक्षा व सम्मान का संकल्प लिया। स्कूल के सभी लड़को ने लड़कियों से राखी बंधवाई व उनके सम्मान व सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम द्रोण हाउस की सोनिका, नूतन वर्मा, नीतू शिशोदिया, शीतल वर्मा, चंचल चंदेल व तरुण रोसा की देख रेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

 

Tags : #City #Heart