– सूरजपुर की गलियों में आए दिन भरा रहता है गंदा पानी 

– पानी भरा होने से यह पता लगाना मुश्किल गड्ढा कितना गहरा 

– पूर्व में पानी में डूबने से हो चुके हैं कई हादसे

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि दिल झकझोर कर रख देने वाला है। गंदे पानी में आधा शरीर डूबो कर बच्चे स्कूल जाने पर विवश है। यह वीडियो उन लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है जिनके कंधे पर विकास का जिम्मा है। छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने के लिए किस तरह की समस्या का सामना कर रहे है, उसको वायरल वीडियो बयां कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी भी परेशान है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

 

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था 

सूरजपुर की अधिकतर गलियों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जहां पर नालियां बनी है उनकी सफाई पिछले लंबे समय से नहीं हुई है। इस कारण सारा गंदा पानी गलियों में ही जमा हो जाता है। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पानी भरा होने से उनकी गहराई का पता नहीं चलता। इस कारण आए दिन वाहन चालक चोटिल होते रहते हैं।

 

प्राधिकरण को हादसे का है इंतजार 

चुनाव आने के दौरान जनप्रतिनिधियों को वोट पाने के लिए सूरजपुर के लोगों की याद आती है। वोट पाने के लिए तमाम विकास कार्य कराए जाने का वादा किया जाता है। चुनाव के बाद जनप्रतिनिधि नजर नहीं आते। सूरजपुर के लोगों के द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी विकास कार्य कराए जाने की मांग समय पर की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सूरजपुर की गलियों में पानी भरा होने से अक्सर खंभे में करंट भी आ जाता है, गली में पानी भरा होने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

 

Tags : #GNIDA #GREATERNOIDA