– विभागीय अधिकारियों को दिया व्यवस्था में सुधार का निर्देश

– सेक्टर के लोगों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि सेक्टर में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः सेक्टरों में अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले दौरे में गड़बड़ी लगातार सामने आ रही है। जिससे संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की पोल लगातार खुल रही है। एसीईओ प्रेरणा सिंह द्वारा विभिन्न सेक्टरों में किए जाने वाले दौरे में कई खामियां देखने को मिली। जिस पर अधिकारी भड़क गई। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया।

 

इन सेक्टरों में किया दौरा

सेक्टर के लोगों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि सेक्टर में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। इसे देखते हुए एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सेक्टर का अचानक दौरा किया। इस दौरान वह चाई थ्री, चाई फोर, म्यू वन, ज्यू टू का निरिक्षण किया। अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सेक्टर के लोग भी उपस्थित थे। लोगों ने सेक्टर की समस्याओं के बारे में अधिकारी को जानकारी दी।

 

यह मिली खामियां

दौरे के दौरान उन्हें सेक्टर चाई फोर में मौके पर कम लेबर मिली। साथ ही दो पंप भी क्रियाशील नहीं पाए गए। डंपिंग ग्राउंड में सिल्ट का मलवा दिखा। आइपीएस परिसर में घास व झाड़ियां उगी हुई थीं। जिस पर एसईओ नाराज हो गई। अधिकारी ने सभी काम कराने व रिपोर्ट जल्द देने का आदेश दिया।

 

Tags : #GNIDA #ACEO