-रेजिडेंसियल सेक्टर में नहीं चल सकती है फैक्ट्री
-कई बार शिकायत के बाद भी प्राधिकरण नहीं कर रहा कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः डेल्टा तीन सेक्टर में पिछले लंबे समय से आवासीय प्लाट में फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। फैक्ट्री संचालक ने गेट पर बोर्ड भी लगा दिया है। सेक्टर में संचालित हो रही फैक्ट्री के कारण सेक्टर के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेक्टर के लोग मामले की शिकायत कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से कर चुके हैं, विभागीय अधिकारियों ने आंख व कान बंद कर लिया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है सेक्टर में अवैध गतिविधियों का संचालन प्राधिकरण अधिकारियों की शह पर हो रहा है।
450 मीटर का है प्लाट
डेल्टा तीन सेक्टर में बड़े आवासीय प्लाट हैं। फैक्ट्री का संचालन एन-2 में किया जा रहा है। बाहर बोर्ड लगाया है, जिस पर इनहेंस इनवाइरो टेक सोल्यूशन का बोर्ड भी लगा है। फैक्ट्री रजिस्टर्ड है, बोर्ड पर जीएसटी नंबर भी अंकित है। प्राधिकरण के नियम के तहत सेक्टर में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि का संचालन नहीं किया जा सकता है। लंबे समय से चल रही फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
फैक्ट्री में रखे हैं केमिकल
सेक्टर के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में लोहे का कुछ काम होता है। दिन भर शोर होता रहता है। फैक्ट्री के अंदर बड़े ड्रम में भरकर केमिकल भी रखा रहता है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मामले की शिकायत पूर्व में कई बार की जा चुकी है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Tags: #greaternoida #authority