द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर सोसायटी के लोगों के द्वारा किए गए प्रदर्शन पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने विभिन्न सोसायटी के सैकड़ो लोगों को शांति भंग की धारा में पाबंद किया है। सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद सोसायटी के लोगों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं बिल्डर प्रबंधन मुहैया नहीं कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया था। लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि शांति भंग की कार्रवाई का जो नोटिस जारी किया गया है उसे वापस लिया जाए। इंटरनेट मीडिया पर भी लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। नेफोमा ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है।

मूलभूत सुविधा न मिलने पर लोगों ने किया था प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊंची ऊंची सोसाइटी में रहने वाले लोगों को आए दिन बिजली, पानी, साफ सफाई, सुरक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं न मिलने का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डर प्रबंधन के द्वारा सोसाइटी में रहने वाले लोगों से मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपए की प्रतिमाह वसूली की जाती है, सुविधा देने का वादा किया जाता है और सुविधा नहीं दी जाती। पिछले कुछ माह के दौरान। वेदांतम, सुपरटेक और देविका गोल्ड होम्स आदि सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोसायटी के लोगों को धारा 126/135 का नोटिस देकर दर्जनों निवासियों को पाबंद किया। जिससे निवासी काफी भयभीत हैं।

डीसीपी ने दिया समाधान का आश्वासन

मामले में लोगों ने डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी से मुलाकात की। नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने सभी की समस्याओं को सुना और कहा कि मुद्दे पर विचार विमर्श कर समाधान कराने की कोशिश की जाएगी। जिससे उन लोगों को परेशान न होना पड़े जो वहां मौजूद ही नहीं होते। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा जिन लोगों को हर हफ्ते मजिस्ट्रेट के यहां उपस्थित होकर हस्ताक्षर करने होते है इस अवधि पर भी विचार किया जाएगा । मीटिंग में नेफोमा मुख्य सलाहकार दीपक दुबे, उमेश सिंह, रोहित, हिमांशु, अविनाश सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे ।