-रन्हेरा व नगला हुकुम गांव में पानी भरने का मामला
-अधिकारियों के आश्वासन पर बीकेयू ने स्थगित की पंचायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडाः रन्हेरा व नगला हुकुम गांव में पिछले कई दिनों से भरे पानी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पंचायत की घोषणा की थी। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने पानी निकासी के लिए किए जा रहे प्रयास से किसानों को अवगत कराया। बताया कि काम चल रहा है जल्द ही पानी निकाल दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने पंचायत स्थगित कर दी।
पानी में डूबा है गांव
गांव का पुराना नाला नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट में आ गया है। इस कारण नाले को बंद कर दिया गया है। बनाया गया नया नाला पानी नहीं निकाल पा रहा है। इस कारण रन्हेरा व नगला हुकुम गांव में पिछले कई दिन से पानी भरा हुआ है। बिजली कटी हुई है और किसानों के घरों में सांप जा रहे हैं। इस कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने यह दिया आश्वासन
पंचायत में पहुंच एसडीएम जेवर अभय सिंह ने किसानों को बताया कि नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। साथ ही गांव में टीम लगाकर राहत सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। जल्द ही पानी निकाल दिया जाएगा। जिसके बाद बीकेयू ने धरना स्थगित कर दिया। बीकेयू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट का जो पानी गांव में आ रहा है उसे भी तत्काल रोका जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही उन्होंने प्रशासन को हर प्रकार से मदद करने का भी आश्वासन दिया।
Tags: #greaternoida #yamunaauthority