– नौवीं पास धीरेंद्र पुलिस विभाग के नाम पर कई दिन से लोगों को लगा रहा था चूना 

– यूपी काॅप से एफआइआर डाउनलोड कर पीड़ितों से ठगी करता था आरोपी  

– गैंग में पांच से अधिक लोग, तलाश में जुटी हुई है पुलिस 

 

द न्यूज गली, नोएडा: हैलो, मैं नोएडा पुलिस का बड़ा अधिकारी बोल रहा हूं, तुमने कुछ दिन नोएडा के थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तुम्हारी फाइल मेरे पास आई है, जल्दी खाते में 5 हजार रूपये डालो नहीं तो तुम्हारी फाइल अटका दूंगा। यह कहकर लोगों से ठगी करने वाले मध्य प्रदेश के नटवरलाल को पुलिस ने धर दबोचा है। सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल बरामद किया है।

 

यूपी काॅप से एफआइआर डाउनलोड करता था

आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइड यूपी काॅप से एफआइआर डाउनलोड कर पीड़ित से संपर्क करता था। यूपी काॅप का प्रयोग इन दिनों बहुत चर्चा में है। इस वेबसाइड के जरिये पीड़ित को एफआइआर की डिजिटल काॅपी आसानी से मिल जाती है। आरोपी इसका फायदा उठाकर पीड़ित को ही ठगी का शिकार बनाता था। 

 

इस नटवरलाल की हुई गिरफ्तारी 

पुलिस ने इस मामले में धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। वह गांव बारी, जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

 

बरेली में भी तीन मामले ऐसे सामने आए

जांच के दौरान पता चला है कि बरेली के तीन पीड़ितों को भी आरोपी ने यूपी काॅप के माध्यम से एफआइआर डाउनलोड कर अपने जाल में फंसाया और ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को ठगी की जो रकम मिलती थी उसमें से 20 प्रतिशत वह खाता धारक को देता था जिसके खाते में ठगी की रकम मंगाई जाती थी। 

 

Tags : #Fruad #UPCOP #MP