-युवाओं की भीड़ देखकर उत्‍साहित हुए मासूम शर्मा
-फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्‍तुति

द न्‍यूज गली,ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में सांस्कृतिक और मनोरंजन से भरपूर भव्‍य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशहूर हरियाणवी स्टार मासूम शर्मा का लाइव शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं में मासूम शर्मा की दीवानगी देखने को मिली। मासूम ने एक के बाद एक प्रस्‍तुति देकर युवाओं में जोश भर दिया। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मासूम के गानों को सुनने के लिए 11 हजार से अधिक युवा मौजूद थे। छात्रों ने देर तक कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान मासूम ने युवाओं के जोश का सराहा। कार्यक्रम के दौरान जीएनआईओटी कॉलेज समूह के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन गौरव गुप्‍ता, जीआईएमएस के सीईओ स्‍वदेश कुमार सिंह सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।

छात्रों के समग्र विकास पर ध्‍यान
इस अवसर पर चेयरमैन राजेश गुप्‍ता ने कहा कि
जीएनआईओटी न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी गहन ध्यान देता है। फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य नए छात्रों का स्वागत करना, उन्हें नए वातावरण से परिचित कराना और उनके बीच आत्मीयता का भाव विकसित करना होता है। कार्यक्रम में शामिल छात्र उत्साह, खुशी और जोश से सराबोर दिखे। फ्रेशर पार्टी के दौरान मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक, मनोरंजक और आधुनिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस, फैशन शो वॉक, स्किट एवं नाट्य मंचन जैसी कई शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। विशेष रूप से फैशन शो में छात्रों ने अपने कॉन्फिडेंस, क्रिएटिविटी और स्टाइल का अद्भुत प्रदर्शन किया।