– वर्ष 2011 में ब्रहमदेव व नवरत्न उर्फ मोहित ने मिलकर सूरजपुर में डकैती डाली थी 

– केस की सुनवाई के दौरान 10 से अधिक गवाह हुए पेश 

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला न्यायालय ने 13 वर्ष पूर्व हुई डकैती के मामले में दो बदमाशों को 7 साल 10 महीने की सजा सुनाई है। बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2011 में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा था। अब कोर्ट ने उसको सजा सुनाई है। सजा सुनते ही वह सिर पकड़ कर जमीन पर बैठ गया। 

सरकारी अधिवक्ता ने बताया कि वर्ष 2011 में ब्रहमदेव निवासी अभिनव अपार्टमेंट वसुंधरा एन्कलेव थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली व नवरत्न उर्फ मोहित निवासी ग्राम बोडाकी थाना दादरी ने मिलकर सूरजपुर में डकैती डाली थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने फरारी काटी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमशों को धर दबोचा था। कोर्ट ने बदमाशों को जेल भेजा था। 

 

दाखिल की थी 100 पन्ने की चार्जशीट

पुलिस ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ 100 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की थी। केस की सुनवाई के दौरान 10 से अधिक गवाह पेश हुए। गवाह एवं साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने दो बदमाशों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। 

 

Tags : #NoidaPolice #Court