-चुनाव कमेट ने विस्‍तृत सूचना कर दी जारी
-चार पदों पर होगा आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: स्‍वर्ण नगरी सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव के लिए बनाई गई कमेटी ने चुनाव की विस्‍तृत सूचना जारी कर दी है। जिसके बाद सेक्‍टर में चुनाव की हलचल में तेजी आ गई है। सेक्‍टर में 14 सितंबर को आरडब्‍ल्‍यूए का चुनाव कराया जाएगा। चुनाव सिर्फ चार पदों अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए होगा। चुनाव कमेटी के सदस्‍य रघुराज भाटी ने बताया कि सेक्‍टर में वोट बनवाने का 4 सितंबर को अंतिम दिन है। अभी तक लगभग 550 लोगों ने वोट बनवाई है जबकि सेक्‍टर में 1165 मकान हैं।

चुनाव कार्यक्रम
चुनाव कमेटी में प्रमोद कुमार, गौर शंकर शर्मा, एनपी सिंह, अनिल आर्य व रघुराज भाटी हैं। कमेटी के सदस्‍यों ने बताया कि सेक्‍टर में चुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। कोई व्‍यक्ति उस पर आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति निस्‍तारण के बाद 6 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 7 सितंबर को सुबह 10 से 1 बजे तक नामांकन प्रक्रिया सेक्‍टर के सामुदायिक केंद्र होगी। 8 सितंबर को सुबह 10 से दिन में 2 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। 14 सितंबर रविवार सुबह 9 से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शाम को वोटों की गिनती के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी।