-ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली महिला पल्लवी ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई मामले की रिपोर्ट
-साइबर ठगों ने अलग-अलग खाते में ट्रांसफर की रकम


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला से 15 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने नोएडा स्थित साइबर क्राइम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर ठगों ने अलग-अलग खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर की है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती है पल्लवी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक ईकोविलेज सोसायटी में रहने वाली महिला पल्लवी जग्गी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक अंजान नंबर से काॅल आई। उसके बाद उनको एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। वह कई दिनों तक ग्रुप की गतिविधि पर नजर बनाए हुई थी। उनको लगा कि ट्रेडिंग से लोगों को मुनाफा हो रहा है। वह इस झांसे में आ गई।


पहली मुनाफा फिर लगा झटका
शुरूआत में महिला ने जब निवेश किया तो उसको मुनाफा हुआ। झांसे में आकर महिला ने एक बार में 15 लाख 42 हजार रूपये का निवेश कर दिया। तब पता चला कि यह ट्रेडिंग नहीं साइबर फ्राड है। साइबर ठगों ने महिला के 15 लाख रूपये को अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर उसको ग्रुप से बाहर कर दिया। पुलिस का कहना है कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई है संबंधित बैंक से बात कर रकम को फ्रीज कराने की कोशिश की जा रही है।