– यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र अन्य अधिकारियों व बिल्डर के साथ रास्ते को तोड़ने हेतु ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे

– बृहस्पतिवार को ग्रामीण सालारपुर अंडरपास के नजदीक गांव को जोड़ने वाले पुराने रास्ते पर धरने पर बैठ गये

 

द न्यूज गली, दनकौर : क्षेत्र स्थित सालारपुर गांव को दनकौर कस्बे से जोड़ने वाले पुराने रास्ते को तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर दनकौर कोतवाली पुलिस और जेवर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि गांव के अन्य सम्पर्क मार्गों को बेहतर बनाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा। ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त रास्ते के चौड़ीकरण व शुद्दढिकरण आदि के लिये 35 करोड़ रुपये स्वीकार किये गए हैं। 

 

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची

दरअसल, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र अन्य अधिकारियों व बिल्डर के साथ रास्ते को तोड़ने हेतु ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह आक्रोशित हो गये। ग्रामीण सुभाष नागर, अखिलेश प्रधान, विवेक कसाना, विजेंद्र, सतीश नागर, सुदेश, सतपाल, सुनील, राजाराम, वीरेंद्र, गजेंद्र, अशोक और लक्ष्मण व अन्य महिलाओं समेत सेंकड़ों की संख्या में बृहस्पतिवार को सालारपुर अंडरपास के नजदीक गांव को जोड़ने वाले पुराने रास्ते पर धरने पर बैठ गये। उनका कहना है कि करीब 150 वर्ष पुराने रास्ते को यमुना प्राधिकरण के अधिकारी तोड़ना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि उक्त मुख्य रास्ता है इसके अलावा गांव को जोड़ने वाले रास्ते कम चौड़े और क्षतिग्रस्त हैं जहां से स्कूल बस व अन्य वाहन आसानी से नही गुजर सकते हैं। उनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त रास्ते के चौड़ीकरण व शुद्दढिकरण आदि के लिये 35 करोड़ रुपये स्वीकार किये गए हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में जेवर समेत दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। ओएसडी शैलेंद्र ने लोगों से कहा कि गांव को जोड़ने वाले अन्य रास्तों का चौड़ीकरण कर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

 

Tags : #PROTEST #DANKAUR