– पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात नहर में चलाया सर्च अभियान

– तेज बहाव के चलते पानी मेंबह गया था छात्र

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: चार दोस्तों के साथ नहर में नहाते दौरान डूबे सातवीं कक्षा के छात्र जैद का 20 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात नहर में छात्र को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं छात्र के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। 

 

पीपल वाली मस्जिद के पास रहता है परिवार

दादरी के पीपल वाली मस्जिद के पास रहने वाले यामीन सैफी का बेटा जैद सैफी कल अपने चार दोस्तों के साथ जारचा थाना क्षेत्र की खटाना नहर में नहाने के लिए चला गया। तेज बहाव के चलते वह पानी मे बह गया अन्य छात्रों के द्वारा शोर और चीख पुकार मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत छात्र को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया और आसपास के गोताखोरों की मदद से छात्र को नहर में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को करीब छह बजे बुलाया गया और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। फिर आज सुबह करीब छह बजे से एनडीआरएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

पानी का बहाव है तेज

एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण छात्र कहीं आगे बह गया है। जगह-जगह उसकी तलाश के लिए पुलिस ने अन्य थानों पर भी सूचना दे दी है।

 

Tags : #NDRF #NoidaPolice