द न्यूज गली,ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप घर का सपना देख रहे हजारों लोगों में से 276 लोगों की किस्मत ने साथ दिया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा शुक्रवार को सेक्टर-18 में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 276 आवासीय भूखंडों के लिए ड्रा प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई।
एक भूखंड के लिए 2000 आवेदन
इस योजना के लिए प्राधिकरण को 21 अप्रैल से 21 मई 2025 तक कुल 54,289 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसका मतलब है कि एक भूखंड के लिए औसतन लगभग 2000 लोग दावेदार थे। इतनी भारी प्रतिस्पर्धा के बाद 276 भाग्यशाली आवेदकों को उनके सपनों का आशियाना एयरपोर्ट के करीब मिला है।
इंडिया एक्सपो मार्ट में हुआ पारदर्शी ड्रा
योजना की पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रा ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया। ड्रा की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण यमुना प्राधिकरण के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया गया, जिससे आवेदकों को प्रक्रिया की पारदर्शिता का पूरा विश्वास मिला।
साइट की विशेषता
ये सभी भूखंड सेक्टर-18 के पॉकेट-9B में स्थित हैं, जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक होने के साथ-साथ भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिहाज़ से एक प्रमुख हब के रूप में विकसित हो रहा है। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना में हिस्सा लिया।
भविष्य की योजनाएं भी संभव
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए भविष्य में और भी आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों की योजनाएं लाई जा सकती हैं।
