-तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति होगी प्रदर्शित

-भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री का विजन

 

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बुधवार को 29 देशों के डेलीगेट्स की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमिकान इंडिया का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद रहे। बारिश के चलते प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा पहुंचे। भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री का विजन है। इस विजन के अनुरूप, सेमीकान इंडिया का आयोजन हुआ है, जिससे कि सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार दिया जा सके। 

 

भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति होगी प्रदर्शित

तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है। इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी होगी और सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक नेता, कंपनियां, विशेषज्ञ एक साथ आएंगे। सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे। यह सम्मेलन आज से शुरू हुआ है और 13 सितंबर तक चलेगा। 

 

जेवर में बनेगा पहला सेमीकंडक्टर पार्क

गौतमबुद्धनगर में पहला सेमीकंडक्टर पार्क बन रहा है। यह पार्क जेवर में बन रहा है। इस कार्यक्रम में ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ और सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम, कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एवं वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग प्राधिकरण से की है। इससे सेमिकंडक्टर को बढ़ावा मिलेगा। 

 

अरबों का होगा निवेश 

जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के पास भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क बनने जा रहा है। इस पार्क में एक लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर का उपयोग ऑटो, मोबाइल, कंप्यूटर, टेलीकॉम और सैन्य प्रणालियों में होता है, और सरकार सेमीकंडक्टर यूनिट्स को इंसेंटिव्स और पॉलिसी सपोर्ट दे रही है। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ-साथ यूपी सरकार भी इसके लिए अलग से पॉलिसी लाने जा रही है। सरकार की कोशिश राज्य में अधिक से अधिक सेमीकंडक्टर यूनिट्स स्थापित करना है।

 

Tags: #greaternoida #pmmodi #cmyogi #semicon2024