-ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम में खेला गया फाइनल मुकाबला
-मुकाबले में उत्‍तर प्रदेश की टीम नहीं कर सकी एक भी गोल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 29 वीं सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हुआ। मुकाबला उत्तर प्रदेश बनाम भारतीय रेलवे फुटबाल टीम के मध्य खेला गया। उत्‍तर प्रदेश की टीम मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी। रेलवे की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार सावित्री ठाकुर थीं। उनका स्‍वागत उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन एवं महासचिव मोहम्मद शाहिद द्वारा किया गया।

एक तरफा रहा मुकाबला
सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में लोगों को दोनों टीम के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा होने की उम्‍मीद थी, लेकिन उत्‍तर प्रदेश की टीम मुकबले में नजर ही नहीं आई। मैच शुरू होते ही भारतीय रेलवे की टीम के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल की शुरुआत से आक्रमक रुख अपनाते हुए गोल दागना शुरू कर दिया। खेल के 57 वें मिनट में संजू ने गोल कर भारतीय रेलवे का स्कोर 6-0 कर दिया। मैच की अंतिम सिटी बजाने पर भारतीय रेलवे 6-0 से विजई रही। टीम को विजेता की ट्राफी सावित्री ठाकुर ने दी।